यह ख़बर 14 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

तिग्मांशु की फिल्म में रानी मुखर्जी बनेंगी बेगम समरू

खास बातें

  • फिल्म की कहानी 18वीं शताब्दी के भारत में एक नाचने वाली लड़की बेगम समरू पर आधारित है, जो बाद में मेरठ के निकट सरधाना रियासत की मालकिन बनी।
मुंबई:

फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनने वाली फिल्म में रानी मुखर्जी, बेगम समरू की भूमिका अदा करेंगी। इस फिल्म की कहानी 18वीं शताब्दी के भारत में एक नाचने वाली लड़की के तौर पर शुरुआत करने वाली बेगम समरू पर आधारित है, जो बाद में मेरठ के निकट स्थित सरधाना रियासत की मालकिन बनी।

तिग्मांशु ने बताया, मैंने चार-पांच साल पहले ‘बेगम समरू’ की पटकथा लिखी थी। मैंने पहले कुछ लिख लिया था...अब इसमें बदलाव कर रहा हूं, लेकिन मैं निश्चित तौर पर इस फिल्म को बनाऊंगा। ‘पान सिंह तोमर’ और ‘साहेब बीबी गैंगेस्टर’ जैसी फिल्में बनाने वाले तिग्मांशु ने इस फिल्म के लिए ‘नो वन किल्ड जेसिका’ की अभिनेत्री से संपर्क किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि मैंने रानी से संपर्क किया है। रानी के अलावा मैंने अब तक किसी से संपर्क नहीं किया है। 18वीं और 19वीं सदी के दौरान राजनीति सत्ता संघर्ष में बेगम समरू ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।