यह ख़बर 09 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

रिव्यू : 'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल' को 2.5 स्टार

खास बातें

  • 'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल' फिल्म रिक्की यानी रणवीर सिंह नाम के जालसाज पर है जो लड़कियों से फ्लर्ट कर उन्हें बेवकूफ बनाकर पैसा उड़ा लेता है।
Mumbai:

'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल' फिल्म रिक्की यानी रणवीर सिंह नाम के जालसाज पर है जो लड़कियों से फ्लर्ट कर उन्हें बेवकूफ बनाकर पैसा उड़ा लेता है। लेकिन तीन लड़कियां रिक्की को ढूंढकर अपना पैसा वसूलने की बात ठान लेती हैं। तीनों रिक्की के सामने एक स्मार्ट सेल्सगर्ल अनुष्का शर्मा को लाती हैं जो रिक्की को उल्लू बना सके लेकिन आईआईएम से ग्रेजुएट लड़की दीपानिता शर्मा रिक्की से हुसैन की पेंटिंग खरीदते वक्त कोई खास जांच पड़ताल नहीं करती। सक्सेसफुल बिजनेसमैन डॉक्यूमेंट्स देखे बगैर रिक्की से प्रॉपर्टी डील करके टोकन दे देता है। क्या फिल्ममेकर्स ने आडियंस को भी उतना ही कमजोर दिमाग समझ लिया गया है जितनी फिल्म में दिखाई गई लड़कियां जो रिक्की के मिलने पर उसे पुलिस को नहीं देतीं बल्कि उस पर आगे भी पैसा खर्च करती हैं और 15 साल से जालसाजी कर रहा रिक्की बेवकूफ भी बन जाता है। फर्स्ट हाफ ठीक है, सेकेंड ढीला है और क्लाइमैक्स अच्छा। रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा और अदिति शर्मा की अच्छी एक्टिंग लेकिन दिल्ली की चुलबुली लड़की के रोल में सबसे इंप्रेसिव है परिणिती चोपड़ा। हबीब फैसल के लिखे कुछ डायलॉग्स बड़े मज़ेदार हैं। 'लेडीज़ वर्सेज रिक्की बहल' बड़ी एवरेज फिल्म है। फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है 2.5 स्टार।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com