बार बार न कहकर भी सलमान बिग बॉस का हिस्सा क्यों बनते हैं?

बार बार न कहकर भी सलमान बिग बॉस का हिस्सा क्यों बनते हैं?

जानें सलमान खान क्यों बार बार बनते हैं बिग बॉस का हिस्सा

जब भी बिग बॉस का सीजन ख़त्म होता है ख़बर आती है कि सलमान ख़ान अगले सीजन के होस्ट नहीं बनेंगे और उसके बाद मीडिया में कयास लगने शुरु हो जाते हैं। कभी शाहरुख़ का नाम आता है तो कभी रणवीर सिंह का और जब नये सीजन की घोषणा होती है तब बिग बॉस के सलमान ख़ान होस्ट बनकर खड़े हो जाते हैं।

पिछली बार बीच में ही फरहा खान होस्ट बनकर आ गई थीं...
पिछले सीजन को ख़त्म होने से पहले ही सलमान ने बिग बॉस छोड़ दिया था और उनकी जगह फरहा ख़ान होस्ट बनकर आई थीं और तब कहा गया था कि सलमान अगले सीजन में होस्ट नहीं होंगे। मगर, इस साल 9वें बिग बॉस की घोषणा के समय सलमान ने सबसे पहले ये बताया कि 'पिछले सीजन में दिए हुए समय तक मैंने बिग बॉस किया था मगर बाद में शो की समय सीमा बढ़ा दी गई। मुझे बजरंगी भाईजान की शूटिंग के लिए जाना था। इसलिए मैंने पिछले साल बिग बॉस छोड़ा था।'

खास कनेक्शन बन जाता है सलमान खान का...
उसके बाद सवाल आया कि हर साल खबरें आती हैं कि सलमान अगले साल बिग बॉस नहीं करेंगे। जिस पर सलमान ने कहा, 'जो भी बिग बॉस में आता है, उनसे मेरे निजी रिश्ते हो जाते हैं। मैं उन्हें दिशा दिखाने लगता हूं और ज़्यादातर लोग बिग बॉस से जाने के बाद अच्छा काम कर रहे हैं और मुझसे जुड़े हुए हैं। इस साल भी मेरी ज़िन्दगी में 13 और लोग जुड़ जाएंगे। मैं थोडा पर्सनल हो जाता हूं इसलिए हर साल कहता हूं कि अब बस क्योंकि किसी की ज़िन्दगी में मैं क्यों दख़ल दूं मगर ये सब अच्छे के लिए होता है और मैं जीवन के अपने अनुभव को उनके साथ बांटता हूं जो उनके काम आता है। शो भी अच्छा है इसलिए फिर जुड़ जाता हूं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैसे कई बार बिग बॉस के घर में झगड़े और गाली गलौज पर भी सलमान ने आपत्ति जताई है जिसे ध्यान में रखकर 9वें सीजन को 'पारिवारिक' बनाने की कोशिश की जा रही है।