यह ख़बर 19 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सलमान खान का हिट एंड रन केस : सुनवाई 5 सितंबर तक टली

सलमान का फाइल फोटो

खास बातें

  • गैर−इरादतन हत्या के इस मामले में सलमान को 10 साल तक की सजा हो सकती है। इससे पहले सलमान ने सेशन कोर्ट में गैर−इरादतन हत्या के मामले को न चलाए जाने की अपील की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था।
मुंबई:

मुंबई में सलमान खान के हिट एंड रन केस में आज सजा सुनाए जाने संबंधी याचिका पर सुनवाई 5 सितंबर तक के लिए टल गई है। इस मामले में सुनवाई आईपीसी की धारा 304 के सेक्शन-2 के तहत जारी है।

गैर−इरादतन हत्या के इस मामले में सलमान को 10 साल तक की सजा हो सकती है। इससे पहले सलमान ने सेशन कोर्ट में गैर−इरादतन हत्या के मामले को न चलाए जाने की अपील की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सलमान खान पर आरोप है कि 28 सितंबर 2002 की रात उन्होंने बांद्रा में फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया था, जिसमें से एक की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हो गए थे।