असहिष्णुता पर बोले 'भाईजान' सलमान, 'हम सब भारतीय हैं, क्या कोई अंतर है'

असहिष्णुता पर बोले 'भाईजान' सलमान, 'हम सब भारतीय हैं, क्या कोई अंतर है'

नई दिल्ली:

अभिनेता सलमान खान ने बुधवार को शाहरुख खान के असहिष्णुता बढ़ने वाले बयानों पर बीजेपी नेताओं की निंदा से उठे विवाद से दूरी बनाई। अपनी आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली आए सलमान से देश में असहिष्णुता की भावना बढ़ने के बारे में पूछा गया और बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ द्वारा इस मसले पर शाहरुख की तुलना पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद से किए जाने के बारे में सवाल किया गया था।

इस विषय पर सीधा जवाब देने से बचते हुए 49 वर्षीय सलमान ने कहा, 'यह इस मुद्दे पर बात करने के लिए सही मंच नहीं है। हम यहां 'प्रेम रतन धन पायो' के प्रचार के लिए आए हैं। लेकिन मैं आपके प्रश्न का उत्तर दूंगा। मेरी मां सुशीला चरक हैं और मेरे पिता सलीम खान हैं।' सलमान ने कहा कि उन्हें असहनशीलता के मुद्दे पर शाहरुख के बयान की जानकारी नहीं है इसलिए इस पर जवाब नहीं दे सकते।

इस संबंध में प्रतिक्रिया देने के लिए कहे जाने पर फिल्म में सलमान की साथी कलाकार सोनम कपूर ने उनकी तरफ से जवाब दिया, 'मैं इस सवाल का जवाब दूंगी। कोई भी चीज हो असहिष्णु है या पूरी तरह साक्ष्यों के बिना है, वह अस्वीकार्य होती है। लोग केवल धर्म, जाति, वर्ग के नाम पर कुछ कहते रहते हैं जो खराब बात है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सोनम ने कहा, 'हमें 'प्रेम रतन धन पायो' के बारे में बात करनी चाहिए क्योंकि यह फिल्म प्यार, सहनशीलता, भाई और बहन के रिश्तों के बारे में है और मेरा मानना है कि सलमान ने इस बारे में बहुत अच्छा जवाब दिया है।' सलमान ने कहा, 'हम सब यहां हैं, क्या कोई अंतर है। यहां कौन बैठा है, इससे क्या आपको फर्क पड़ता है। आपने मुझसे प्रश्न किया। हम सभी भारतीय हैं।'