'रिश्ता टूटने के 35 साल बाद मिले लवर्स' थीम पर बेस्ड नाटक देखने पहुंचे सलमान खान

'रिश्ता टूटने के 35 साल बाद मिले लवर्स' थीम पर बेस्ड नाटक देखने पहुंचे सलमान खान

सलमान खान (फाइल तस्वीर)

मुंबई:

अनुपम खेर का नाटक देखने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान मुम्बई के एक थिएटर पहुंचे। अनुपम खेर के इस नाटक का नाम है 'मेरा वो मतलब नहीं था'। इस नाटक में अनुपम खेर और नीना गुप्ता के साथ अंजन श्रीवास्तव और हिमानी शिवपुरी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। राकेश बेदी इस नाटक के लेखक और निर्दशक हैं।

सलमान ख़ान ने इस नाटक की सफ़लता का श्रेय अनुपम खेर और नीना गुप्ता को दिया और नाटक देखने के बाद सलमान ने कहा कि "ऐसे किरदार या रंगमंच के लिए याददाश्त का मज़बूत होना बेहद ज़रूरी है ताकि आप डेढ़ से 2 घंटे तक उस किरदार में समाये रहें। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। मुझे मालूम है कि ये नाटक बहुत सफ़ल हो रहा है और अच्छा कर रहा है। इसीलिए मैं यहां आया हूं इसे देखने के लिए। मेरे नज़रिये से इस देश के बेहतरीन कलाकारों में से एक अनुपम खेर हैं और नीना हैं जिनके साथ मैंने फ़िल्म वीर में काम किया था। मैं इस नाटक की टीम को बधाई देता हूं और दुआ करता हूं कि ये सरे रिकॉर्ड तोड़ दे"।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस नाटक की कहानी दिल्ली में बस्ती है जहां 2 लोग शादी करने वाले थे मगर किसी वजह से नहीं कर पाते। 35 साल बाद दोनों की मुलाकात होती और तब पता चलता है कि शादी क्यों नहीं हुई और ये दोनों क्यों अलग हो गए। इस नाटक के माध्यम से इंसानी रिश्तों, जज़्बातों, जलन और गलतफहमियों को बड़ी सुंदरता से रंगमंच पर उतारा गया है। इस नाटक को आने वाले समय में अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में दिखाया जाएगा।