यह ख़बर 11 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

स्पीलबर्ग की 'लिंकन' को 12, 'लाइफ ऑफ पाई' को 11 ऑस्कर नामांकन

खास बातें

  • स्टीवन स्पीलबर्ग की राजनीतिक ड्रामा फिल्म 'लिंकन' 85वें ऑस्कर पुरस्कारों के लिए 12 नामांकनों के साथ पहले स्थान पर है, जबकि भारतीय परिप्रेक्ष्य में बनी आंग ली निर्देशित 'लाइफ ऑफ पाई' 11 नामांकनों के साथ दूसरे नंबर पर है।
लॉस एंजिलिस:

हॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की राजनीतिक ड्रामा फिल्म 'लिंकन' 85वें अकादमी पुरस्कारों (ऑस्कर पुरस्कार) के लिए 12 नामांकनों के साथ पहले स्थान पर है, जबकि भारतीय परिप्रेक्ष्य में बनी आंग ली द्वारा निर्देशित 'लाइफ ऑफ पाई' 11 नामांकनों के साथ दूसरे नंबर पर है।

अकादमी पुरस्कारों के नामांकन की घोषणा गुरुवार को की गई, जिनमें 'लाइफ ऑफ पाई' सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणियों में भी नामांकित हुई है। उधर, सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए इस वर्ष प्रतियोगिता बहुत कड़ी है, और इस श्रेणी में कुल नौ फिल्में नामांकित की गई हैं।

सर्वश्रेष्ठ फिल्म की दौड़ में एक रॉयल बंगाल टाइगर के साथ महासागर में गुम हो गए भारतीय बच्चे की कहानी 'लाइफ ऑफ पाई' के अलावा स्टीवन स्पीलबर्ग की 'लिंकन' , बेन एफ्लेक की 'आर्गो', कैथरीन बिगलॉ की 'ज़ीरो डार्क थर्टी' (आतंकवादी सरगना ओसामा बिन लादेन पर बनी फिल्म), डेविड ओ रसेल की हास्य फिल्म 'सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक', टॉम हूपर की म्यूज़िकल 'ले मिज़रेबल', माइकल हानेक की 'एमोर', क्वेनटिन टैरेन्टिनो की 'जैन्गो अनचेन्ड' और बेन ज़ेटलिन की 'बीस्ट ऑफ सदर्न वाइल्ड' शामिल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

'लाइफ ऑफ पाई' में मुख्य भूमिका दिल्ली के सूरज शर्मा ने निभाई है, और उसके अलावा फिल्म में इरफान खान, तब्बू और आदिल हुसैन ने भी काम किया है। इसी फिल्म के एक गीत के लिए संगीतकार माइकल डाना के साथ 'ओरिजनल सॉन्ग' श्रेणी में भारतीय कर्नाटक संगीत गायिका बंबई जयश्री को भी नामांकित किया गया है।