यह ख़बर 12 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

महिला जासूस का आइडिया बहुत ही रोमांचकारी था : विद्या बालन

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

विद्या बालन ने ‘बॉबी जासूस’ फिल्म के लिए हामी भरने में बहुत कम वक्त लिया क्योंकि उन्हें हिन्दी सिनेमा में महिला जासूस का आइडिया नया और रोचक लगा।

अभी हाल ही में ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ में फरहान अख्तर के साथ नजर आईं 36 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि यह फिल्म उन्हें बहुत ही मजेदार लगा। ‘बॉबी जासूस’ समर शेख की पहली फिल्म है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विद्या ने कहा, मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि कोई महिला जासूस के बारे में फिल्म बनाएगा। यह रोमांचक आइडिया था और मैं बहुत ही सहजता से उसकी स्टोरी से जुड़ गई। मैंने अब तक किसी स्टोरी के लिए हामी भरने में जो समय लिया है, इस फिल्म के संदर्भ में यह सबसे कम समय था। अब तक हॉलीवुड और बॉलीवुड में जासूसी वाली फिल्मों में पुरुषों का वर्चस्व रहता था और महिलाएं उनमें हाशिए पर होती थी। विद्या ने फिल्म के संदर्भ में कहा कि यह फिल्म उनके लिए काफी ज्ञानवर्धक अनुभव रहा।