यह ख़बर 16 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मेरे करियर में जो कुछ अच्छा हुआ उसका श्रेय विशाल भारद्वाज को : शाहिद

शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज

मुंबई:

अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि उनके करियर में जो कुछ भी अच्छा हुआ है, उसका श्रेय फिल्मकार विशाल भारद्वाज को जाता है। शाहिद ने विशाल के साथ फिल्म 'कमीने' में काम किया था और अब आने वाली फिल्म 'हैदर' में भी उन्होंने अभिनय किया है।

शाहिद (33) ने कहा, जब विशाल ने 'हैदर' की कहानी लिखी, तो उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि तुम बहुत भाग्यशाली हो, जब भी मैंने तुम्हें अपनी फिल्म में लिया है, तुम्हारी भूमिका बेहद शानदारी लिखी है।

शाहिद ने कहा, लेकिन मुझे लगता है कि वह (विशाल भारद्वाज) मेरे लिए भाग्यशाली हैं। मैंने अपने लिए इस तरह की प्रतिक्रिया पहले नहीं पाई।

'हैदर' के ट्रेलर में दिख रहे शाहिद के अंदाज ने फिल्म समीक्षकों और दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी है और ऐसे कयास लग रहे हैं कि यह शाहिद के बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक होगी।

शाहिद अपनी सह-कलाकार अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ 'हैदर' के प्रचार के लिए आए थे। 'हैदर' विलियम शेक्सपियर के नाटक 'हेमलेट' का फिल्म रूपांतरण है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com