जल्द ही बाजार में आएगी सलमान खान की ज्वेलरी

जल्द ही बाजार में आएगी सलमान खान की ज्वेलरी

सलमान खान (फाइल फोटो)

खास बातें

  • महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के लिए भी होंगे बीइंग ह्यूमन ब्रांड के जेवरात
  • कमाई का एक हिस्सा गरीबों की मदद के लिए उपयोग किया जाएगा
  • सितम्बर माह में बाजार में पहुंच जाएगी ज्वेलरी
मुंबई:

बॉक्स ऑफिस पर खरा सोना साबित हो चुके सुपरस्टार सलमान खान अब जेवरात के कारोबार में उतरने जा रहे हैं। सलमान खान अपनी संस्था बीइंग ह्यूमन ब्रांड के तले ज्वेलरी लांच करने जा रहे हैं। यह जेवरात आज के दौर के फैशन के लिहाज से महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के लिए भी होंगे।

सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने की पुष्टि
सलमान खान की ज्वेलरी इसी साल सितम्बर माह में बाजार में पहुंच जाएगी। इस खबर की पुष्टि करते हुए सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने बताया कि यह कलेक्शन सुंदर और आकर्षक होंगे। इनकी कीमत ऐसी होगी जिसे आम आदमी भी खरीद सकें। इस कलेक्शन में 70% जेवरात महिलाओं के लिए होंगे और 30% पुरुषों के लिए।

बीइंग ह्यूमन के नाम से कपड़े भी बाजार में
सलमान खान ने इससे पहले अपनी संस्था बीइंग ह्यूमन के नाम से कपड़े भी बाजार में उतारे हैं। इसकी कमाई का हिस्सा बीइंग ह्यूमन संस्था को जाता है जो गरीबों की मदद करने के काम आता है। सलमान खान के फैंस की संख्या बड़ी है जो इनके नाम के ब्रांड के कपड़े खरीदती है। अब सलमान खान ज्वेलरी लांच करके अपनी मुहिम को और आगे बढ़ाना चाहते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाकर ज्यादा से ज्यादा जरूतमंदों की मदद की जा सके।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें