यह ख़बर 17 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

फिल्म मैरी कॉम की सफलता का पंच पड़ा लेखक को

मैरी कॉम फिल्म के लेखक करण सिंह

मुंबई:

पुरानी कहावत एक बार फिर सच साबित हवी। बॉलीवुड में कहा जाता है की किसी को सफलता की ऊंचाई पर पहुंचने के लिए एक फ्राइडे काफी है। कुछ ऐसा ही हुआ फिल्म मैरी कॉम के लेखक करण सिंह के साथ।

फिल्म मैरी कॉम की सफलता के बाद इसके लेखक करण सिंह को चार फ़िल्मों के ऑफर मिल चुके हैं। यानि मैरी कॉम को रिलीज़ हुए अभी चार हफ्ते भी नहीं हुए और उनके पास चार फ़िल्में लिखने का ऑफर आ चुका है, जिसमें डिस्ट्रीब्यूटर और निर्माता दीपक रूइया ने खास भरोसा दिखाया है करण में और एक साथ दो फिल्में लिखने का काम दिया है।

पिछले कई सालों से रेडियो जॉकी रहे करण सिंह फिल्म और अपनी सफलता से खुश हैं। करण का कहना है कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। शुक्रगुजार हूं, संजय लीला भंसाली सर का जिन्होंने विश्वास दिखाया मुझमें और मुझे मैरी कॉम के संवाद लिखने की ज़िम्मेदारी दी। मैंने काफी रिसर्च की, उसके बाद लिखा और नतीजा सबके सामने है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

करण ने शुक्रिया उन निर्माताओं का भी किया जो उन्हें फिल्म लिखने का ऑफर दे रहे हैं। वैसे भी फिल्म इंडस्ट्री में सफलता मिलते ही काम की लम्बी लाइन लग जाती है। करण के लिए यह नया सवेरा है।