असम के दो उत्पादों पर 30 दिनों के लिए लगा बैन

असम सरकार ने अन्नापुरना चिली सॉस और नियोर पानी में केमिकल की मात्रा सामान्य सीमा से ज़्यादा पाए जाने के कारण दोनों पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी.

असम के दो उत्पादों पर 30 दिनों के लिए लगा बैन

प्रतीकात्मक चित्र

असम:

असम सरकार ने अन्नापुरना चिली सॉस और नियोर पानी में केमिकल की मात्रा सामान्य सीमा से ज़्यादा पाए जाने के कारण दोनों की बिक्री पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी है।

आधिकारियों के मुताबिक “असम सरकार और गाजियाबाद स्थित रेफ्रल फूड लैबोरेटरी के निदेशक  को खाद्य विश्लेषक द्वारा दी गई रिपोर्ट के बाद दोनों ही उत्पादों को 30 दिन के लिए बैन कर दिया गया है”।

 

कैसे वजन और पेट की चर्बी कम करने के लिए करें सेब के सिरके का इस्तेमाल...

Baby food: कितना सही है नवजातों को कफ़ के दौरान शहद चटाना

ये 7 'हेल्दी फूड' शुगर के मरीज़ों को पहुंचा सकते हैं नुकसान

Chicken Recipe: मुंह में आ जाएगा पानी, यहां है चिकन बनाने की 6 आसान रेसिपी

Diabetes: 4 मसाले जो करेंगे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल

 

उनका कहना था कि “असम के सातेज एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उत्पादित अन्नपूर्णा चिल्ली सॉस में सामान्य सीमा से अधिक बेंजोइक एसिड पाया गया है”। वहीं, असम के ब्लू बेल एंटरप्राइज़ द्वारा उत्पादित नियोर पानी में फ्लोराइड की मात्रा भी सामान्य से ज़्यादा पाई गई है।

 

और खबरों के लिए क्लिक करें.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com