हायब्रिड पॉलिमर की खोज कर तैयार की प्लास्टिक मांसपेशियां

हायब्रिड पॉलिमर की खोज कर तैयार की प्लास्टिक मांसपेशियां

वॉशिंगटन:

वैज्ञानिकों ने एक नए हाइब्रिड पॉलिमर की खोज की है, जो मानवों में प्लास्टिक मांसपेशियों के निर्माण में मददगार साबित हो सकता है। जल्द ही इस हाइब्रिड पॉलिमर से तैयार इन प्लास्टिक मांसपेशियों के जरिए शरीर को लाइफ सेविंग दवाइयां, बायो-मॉलिक्यूल और ज़रूरी कैमिकल मिल सकेंगे।

अमेरिका के नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित यह नया हाइब्रिड पॉलिमर दो अलग तरह के पॉलिमरों (मज़बूत और कमजोर बॉन्ड वाले पॉलिमर) से तैयार किया गया है। अध्ययन के वरिष्ठ लेखक वैज्ञानिक सैमुअल आई स्टप के अनुसार “ज़ोरदार आकार के कम्पार्टमेंट की मदद से एक बिल्कुल नए और चौंकाने वाले हाइब्रिड पॉलिमर का निर्माण किया है। इस पॉलिमर को नष्ट भी किया जा सकता है और कैमिकल प्रक्रिया के जरिए बार-बार रिनोवेट (नए तरह से बनाना) भी किया जा सकता है”।

शोधकर्ताओं ने बताया कि “पॉलिमर को बिल्कुल नए तरीके से निर्मित करने की दिशा में यह अहम उपलब्धि है। साथ ही पॉलिमर के कैमिकल बॉन्ड और उनके मॉलिक्यूल के स्ट्रक्चर को नियंत्रित भी किया जा सकता है”।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह शोध पत्रिका ‘साइंस’ के आने वाले अंक में प्रकाशित किया जाएगा।