यह ख़बर 06 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

गुजरात : चुनाव पर्यवेक्षक 'घूमे' सरकारी गाड़ी में

खास बातें

  • पाटन में चुनाव पयर्वेक्षक बनकर गए सुरेन्द्र कुमार और जिला विकास पदाधिकारी विवादों में फंस गए हैं, और एनडीटीवी की टीम ने उन्हें सरकारी गाड़ी में सैर-सपाटा करते पकड़ा।
पाटन:

गुजरात के पाटन में चुनाव पर्यवेक्षक बनकर गए सुरेन्द्र कुमार और वहां के जिला विकास पदाधिकारी विवादों में फंस गए हैं। एनडीटीवी की टीम ने उन्हें सरकारी गाड़ी में सैर-सपाटा करते पकड़ा, जो चुनाव आचार संहिता के खिलाफ है। डीडीओ रविशंकर प्रसाद चुनाव पर्यवेक्षक को पटोला साड़ी खरीदवाने ले गए थे।

चुनाव आयोग ने राज्य के अधिकारियों को साफ निर्देश दे रखा है कि वे चुनाव के काम के अलावा किसी और काम के लिए पर्यवेक्षकों के साथ ना जाएं। साथ ही सैर-सपाटे के लिए सरकारी गाड़ी के इस्तेमाल पर पूरी तरह मनाही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा ने कहा है कि अगर यह सही है तो ये आचार संहिता के खिलाफ़ है। हम निश्चित तौर पर इसकी जांच कराएंगे और ज़रूरी कार्रवाई करेंगे।