यह ख़बर 20 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जनता के फैसले का सम्मान करेंगे : धूमल

खास बातें

  • हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में रुझानों में बीजेपी के खिलाफ जनमत होने के संकेतों के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल हार स्वीकार करने को तैयार दिख रहे हैं।
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में रुझानों में बीजेपी के खिलाफ जनमत होने के संकेतों के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल हार स्वीकार करने को तैयार दिख रहे हैं।

उन्होंने कहा, जो भी फैसला लोग करेंगे, वह अच्छा है। यह अच्छा होगा, अगर लोग हमें समर्थन करेंगे और अगर वे ऐसा नहीं करते, तब भी ठीक है। मैं जनता के फैसले का स्वागत करूंगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जब प्रारंभिक रुझानों में बीजेपी को बढ़त दिखाई गई थी, तब धूमल ने जीत का विश्वास व्यक्त किया था। यह पूछे जाने पर कि क्या गुटबाजी के कारण बीजेपी को नुकसान हो रहा है, धूमल ने कहा, मैं संगठन के बारे में मीडिया में बात नहीं करता।