यह ख़बर 17 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जिंदा दफनाया जा रहा था नवजात को, बच्ची ने बचाई जान

खास बातें

  • नासिक जिले के येओला कस्बे में 10 वर्षीय एक बच्ची की सावधानी के कारण एक नवजात बच्ची की जान बच गई। इस बच्ची को जिंदा दफनाया जा रहा था।
नासिक:

नासिक जिले के येओला कस्बे में 10 वर्षीय एक बच्ची की सावधानी के कारण एक नवजात बच्ची की जान बच गई। इस बच्ची को जिंदा दफनाया जा रहा था।

येओआ कस्बे के नागरसुल गांव में अपने घर के बाहर 10 वर्षीय सुरक्षा अपनी बहन के खेल रही थी। तभी उसने देखा कि दो व्यक्ति नजदीक के एक गड्ढे में एक बच्ची को दफनाकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटनास्थल से फरार हो गए।

सुरक्षा तत्काल भाग कर घर आई और अपने पिता सैनाथ मोरे को इस घटना के बारे में सूचना दी। मोरे जिला परिषद् के सदस्य हैं।

पुलिस ने बताया कि अपने मित्रों और पुलिस के साथ मोरे घटनास्थल पर पहुंचे और बच्ची को गड्ढे से बाहर निकाला और तत्काल उसे नगरसुल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर बच्ची को साफ करने और प्राथमिक उपचार के बाद उसे नासिक सिविल अस्पताल भेज दिया गया। उसे इनक्यूबेटर में रखा गया है। उन्होंने बताया कि बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है और वह ठीक है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।