यह ख़बर 02 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

नरेंद्र मोदी सरकार के 100 दिन पूरे : एनएसयूआई ने किया राजनाथ के घर के बाहर प्रदर्शन

नई दिल्ली:

नरेंद्र मोदी सरकार के आज सौ दिन पूरे हुए हैं। सरकार के 100 दिन के कामकाज पर सवाल उठाते हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन किया।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार ने वादा किया था कि वह 100 दिन के भीतर विदेशों में पड़े काले धन को वापस लाएगी, लेकिन अभी तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

क्या कम हुई महंगाई
सरकार की ओर से पहले ही साफ किया जा चुका है कि सरकार पांच साल के लिए चुनी गई है और 100 दिन का आंकड़ा उनके लिए अहम नहीं है, लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने निशाना साधा है। सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार महंगाई के मोर्चे पर पूरी तरह फेल रही है। ज़रूरी चीज़ों की क़ीमतों में कोई गिरावट नहीं आई है और ये सरकार आम जनता को बिलकुल राहत नहीं दे पाई है।