बिहार में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना:

बिहार के कई हिस्सों में सोमवार को बिजली गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। सबसे अधिक मुंगेर जिले में चार लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई है।

पुलिस के अनुसार, मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हुई है जबकि पटना, सुपौल और लखीसराय जिले में बिजली गिरने से दो-दो तथा पूर्णिया जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मुंगेर के जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दशरथी गांव में बिजली गिरने से खेत में खेल रही दो बच्चियों सोनम (12 वर्ष) और जबली (10 वर्ष) की मौत हो गई जबकि सोनथिया और गोविन्दपुर गांव में एक-एक व्यक्ति की मौत बिजली गिरने से हुई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इधर, बाढ़ के रामनगरी दियारा क्षेत्र में आसमानी बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच लोग झुलस गए हैं।