यह ख़बर 03 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पटाखा कारखाने में आग से पंद्रह मजदूरों की मौत

उज्जैन:

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर कस्बे में आज पटाखा निर्माण करने वाले एक कारखाने में लगी आग की वजह से वहां काम कर रही आठ महिलाओं और तीन बच्चों सहित पंद्रह लोगों की मौत हो गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह पटाखा कारखाना बड़नगर कस्बे के खोब दरवाजा इलाके में स्थित है और आज शाम पौने पांच और पांच बजे के दरम्यिान वहां आग लग गई। इसमें आठ महिलाएं, तीन बच्चे और चार पुरुष जलकर मारे गए हैं। यह संख्या बढ़ने की भी आशंका बनी हुई है। आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह कारखाना किसी यूसुफ हुसैन नामक व्यक्ति का है और दुर्घटना के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। अग्निशमन दस्तों ने आग पर लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया, लेकिन पटाखा बनाने वाले कारखाने में आग की सूचना से समूचे इलाके में दहशत फैल गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

श्रीवास्तव ने कहा कि तीन से चार लोग इस आग में गंभीर रूप से जल गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अन्य खबरें