यह ख़बर 17 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मप्र में सड़क हादसे में 17 की मौत

खास बातें

  • मध्य प्रदेश के सतना जिले में सोमवार सुबह लोहे के गार्डरों से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही एक कार को टक्कर मार दी, फिर जीप को रौंद दिया।
सतना:

मध्य प्रदेश के सतना जिले में सोमवार सुबह लोहे के गार्डरों से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही एक कार को टक्कर मार दी, फिर जीप को रौंद दिया। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार मैहर व जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, सरला नगर में आगे एक कार और एक जीप जा रही थी, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने पहले पहले कार को टक्कर मारी, फिर जीप पर चढ़ गया। जीप में सवार लोग मैहर बाजार जा रहे थे।

मैहर के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि जीप ट्रक के नीचे बुरी तरह दब गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में एक कार सवार भी शामिल है।

घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल और फिर सतना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अग्रवाल ने बताया कि हादसे के दौरान जीप का चालक व सहायक दोनों ट्रक में फंस गए थे, जिन्हें काफी कोशिशों के बाद निकालकर उपचार के लिए सतना भेजा गया।

अन्य खबरें