भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्‍य पर हादसा, दो लोगों की मौत

भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्‍य पर हादसा, दो लोगों की मौत

भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा जहाज आईएनएस विक्रमादित्‍य (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य में हादसा हो जाने की वजह से दो नौसैनिकों की मौत हो गई। हादसा दस जून को शाम के पांच बजे  हुआ। गोवा के पास कारवार नौसेना के बेस पर विक्रमादित्य पर रिफीट का काम एक जून से चल रहा है।

दुर्घटना एसटीपी सीवेज प्लांट में जहरीली गैस के रिसाव की वजह से हुआ है। इस हादसे में दो की मौत हुई है और चार को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें दो नौसैनिक और दो सिविलयन वर्कर हैं। दो नौसैनिकों की हालत स्थिर बनी हुई है। मरने वालों के नाम हैं राकेश कुमार और श्रीमोहन दास कोलांभकर। इनके परिवार वालों को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है।

गौरतलब है ये भारतीय नौसेना का अत्याधुनिक विमान वाहक पोत है जिसे 2013 में नौसेना में शामिल किया गया। इस विमानवाहक पोत में मिग-29 के जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान हैं। नौसेना में शामिल होने के बाद ये पहला मौका है जब इस विमानवाहक पोत पर कोई दुर्घटना हुई है। नौसेना ने इस मामले की जांच के लिये बोर्ड ऑफ इनक्वायरी के आदेश दे दिये हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com