यूपी में आंधी-पानी से 21 लोगों की मौत

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में आंधी-पानी की वजह से आज कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई।

भूकंप के झटकों के बाद अब आंधी-पानी से पैदा हालात के मद्देनजर राज्य सरकार ने आपात समीक्षा बैठक की। प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने राज्य भर के हालात का जायजा लेने के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रतापगढ़ और एटा जिलों में चार-चार लोगों की मौत आंधी-पानी में हुई। रायबरेली, में तीन लोगों की मौत हुई। लखनऊ, बलिया, अमेठी में दो-दो तथा आजमगढ, जौनपुर, मउ और हरदोई में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। ज्यादातर मौतें बादल, बिजली गिरने, जोरदार बारिश और आंधी के वजह से हुई हैं।

गोरखपुर, वाराणसी, फैजाबाद, इलाहाबाद, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, आगरा और मेरठ मंडलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि बीते शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसमें 14 लोगों की जान गई। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एहतियातन सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए थे।