यह ख़बर 11 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच 22 मेट्रो के स्टेशनों को मंजूरी

खास बातें

  • नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में प्राधिकरण ने कई अहम फैसले लिए हैं। प्राधिकरण ने नोएडा सेक्टर 32 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 63 तक मैट्रो रेल को ले जाने का फैसला लिया है।
नोएडा:

नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में प्राधिकरण ने कई अहम फैसले लिए हैं। प्राधिकरण ने नोएडा सेक्टर 32 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 63 तक मैट्रो रेल को ले जाने का फैसला लिया है।

इसकी लागत 1800 करोड़ रुपये होगी जिसे डीएमआरसी बनाएगा, वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने साझा फैसला लिया है कि नोएडा के बॉटनीकल गार्डन से ग्रेटर नॉएडा बोडाकी तक तीस किलोमीटर लम्बी मेट्रो की लाइन भी बिछाई जाएगी जिसमे 22 स्टेशन होंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसे पांच हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा।