यह ख़बर 19 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मुंबई हिंसा के 23 आरोपी 24 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में

खास बातें

  • आजाद मैदान में हुई हिंसा में गिरफ्तार किए गए 24 में से 23 आरोपियों को 24 अगस्त तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। एक आरोपी को पहले ही पुलिस कस्टडी में भेजा जा चुका है।
मुंबई:

मुंबई के आजाद मैदान में पिछले दिनों हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किए गए 24 में से 23 आरोपियों को 24 अगस्त तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। एक आरोपी को पहले ही पुलिस कस्टडी में भेजा जा चुका है। यह फैसला मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने सुनाया।

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस इस मामले में चार हजार लोगों की तलाश कर रही है। सुनवाई के दौरान पुलिस ने अदालत को बताया कि उन्हें अब भी हिंसा के दौरान गायब हुए हथियारों की तलाश है और गोलियां भी बरामद करनी हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जांच के दौरान पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पुलिस की एसएलआर छीनी थी। वहीं बचाव पक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया है।