यह ख़बर 14 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

उत्तराखंड में दो जगह बादल फटने से 26 लोग मरे

खास बातें

  • उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और कपकोट में भारी वर्षा के बाद बादल फटने से कई गांवों में दर्जनों घर जमींदोज होने से 26 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई।
देहरादून:

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और कपकोट में भारी वर्षा के बाद बादल फटने से कई गांवों में दर्जनों घर जमींदोज होने से 26 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए।

आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, अभी कई लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका है और उनको बाहर निकालने के लिए खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। गुरुवार से जारी लगातार वर्षा के बाद तड़के बादल फटने से तिमाड़ा, संसारी, गिरिया, चुन्नी और मंगाली गांव में व्यापक तबाही हुई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com