यह ख़बर 13 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

जयपुर : बाल आश्रम के बंद कमरे से बचाई गईं 29 लड़कियां

खास बातें

  • जयपुर में एक कमरे में बाल आश्रम चलाया जा रहा था, लेकिन जब बाल सुरक्षा अधिकार आयोग ने वहां छापा मारा तो पता चला कि उस बंद कमरे में 29 नाबालिग लड़कियां रहने पर मजबूर थीं।
जयपुर:

जयपुर में एक कमरे में बाल आश्रम चलाया जा रहा था, लेकिन जब बाल सुरक्षा अधिकार आयोग ने वहां छापा मारा तो पता चला कि उस बंद कमरे में 29 नाबालिग लड़कियां रहने पर मजबूर थीं।

वहां न कोई महिला वॉर्डन थी, न महिला टीचर। बच्चियों की रसोई में शराब की दर्जनों बोतलें और सड़ी-गली सब्ज़ियां पड़ी मिलीं। इस आश्रम की हालत का राज़ तब खुला, जब यहां एक बच्ची की मौत हो गई और उसके मां−बाप ने बाल अधिकार आयोग में शिकायत दर्ज की। यहां 5−14 साल तक की 29 बच्चियां रह रही थीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इन बच्चियों की देखभाल 14 साल का एक लड़का कर रहा था। इस घर के पड़ोस में रहने वाले लोगों को इस बात की भनक तक नहीं थी कि यहां इतनी बच्चियों को बंधक बनाकर रखा गया है। आज तक ये बच्चियां कभी घर के बाहर निकलते या खेलते हुए नहीं देखी गईं।