यह ख़बर 19 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

पंजाब पंचायती चुनाव : 70 प्रतिशत मतदान हुआ, झड़पों में 30 लोग घायल

खास बातें

  • पंजाब में पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए हुए मतदान में 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि हिंसा की छिटफुट घटनाओं 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
चंडीगढ़:

पंजाब में पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए हुए मतदान में 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि हिंसा की छिटफुट घटनाओं 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

राज्य चुनाव आयुक्त एसएस बरार ने कहा कि प्राथमिक रिपोर्टों के अनुसार करीब 70 प्रतिशत मतदान हुआ।

पुलिस ने बताया कि कई जगहों पर प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुई झड़पों में 30 लोग घायल हो गए। हिंसा के दौरान पांच कारों को आग लगा दी गई और तीन अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

बरार का कहना है कि सामान्य तौर पर मतदान शांतिपूर्ण रहा और राज्य के किसी भी हिस्से से हिंसा की बड़ी घटनाओं की सूचना नहीं मिली है।

फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा और मुक्तसर में छह मतदान केन्द्रों पर मतदान रद्द कर दिया गया। अब वहां सोमवार को मतदान होंगे।

उल्लेखनीय है कि 22 जिला परिषदों के 331 सदस्यों तथा 146 पंचायत समितियों के 2,902 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ। मतगणना 21 मई को होगी।

शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। सभी राजनीतिक दलों ने अपने चुनाव चिन्हों पर पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव लड़े हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कुछ हिस्सों में कांग्रेस ने पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब और वाम दलों के साथ गठबंधन किया है।