दिल्‍ली में एक बार फिर डराने लगा है डेंगू, अब तक 40 मामले आए सामने

दिल्‍ली में एक बार फिर डराने लगा है डेंगू, अब तक 40 मामले आए सामने

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

नई दिल्‍ली:

डेंगू एक बार फिर डराने लगा है। बरसात का मौसम होने की वजह से निगम भी एक्शन में है। फॉगिंग और चेकिंग का दौर चल रहा है। 2010 के बाद पिछले चार साल में अब तक का ये सबसे ज्यादा मामला है। 2010 के जुलाई महीने तक 50 मामले सामने आए थे।

वहीं इस साल जनवरी से अब तक डेंगू के 40 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले हफ्ते में ही डेंगू के 11 मामले सामने आए और 931 चालान काटे गए। साथ ही निगम रोजाना करीब 250 चालान कर रही है। म्यूनिसिपल हेल्थ ऑफिसर डॉ. एनके यादव कहते हैं कि चालान 500 रुपये तक का हो सकता है, लेकिन ये कोर्ट तय करती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं डॉक्टर भी कहते हैं अगर डेंगू के लक्षण दिखें तो तुरंत मिलें। मूलचंद हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. श्रीकांत शर्मा बताते हैं कि बुखार आए, बदन टूटे, उल्टी-दस्त हो, शरीर पर रैशेश हों, किसी भाग से खून निकल रहा हो तो मामला गंभीर है।