मुंबई में 22 मंजिला इमारत में लगी आग, सात की मौत, 28 घायल

मुंबई में 22 मंजिला इमारत में लगी आग, सात की मौत, 28 घायल

मुंबई:

मुंबई के चांदीवली इलाके में शनिवार शाम 22 मंजिला रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग में कम से कम ,सात लोग मारे गए जबकि 28 अन्य घायल हुए हैं। आग बुझाने में दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को घंटों मशक्कत करनी पड़़ी।

स्थानीय लोगों के मुताबिक 22 मंजिला लेक होम सोसाइटी के 14वीं मंजिल पर शाम 5.30 बजे आग लग गई। आग की ख़बर मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

चीफ फायर ऑफिसर पी एस रहांगदले ने बताया हमने 20 लोगों सहित एक ही परिवार के पांच लोगों को सकुशल बचा लिया। लेकिन हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जिनके शव लिफ्ट में मिले।

इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए पास के हीरानंदानी अस्पताल ले जाया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आग लगने की वजह का फौरन पता नहीं लग पाया है, लेकिन स्थानीय लोग शक जता रहे हैं कि एसी डक्ट फटने की वजह से आग फैली।