भारत की ये पांच जगहें, जहां विदेशियों का तो है स्वागत, पर भारतीयों को नहीं इजाजत...

भारत की ये पांच जगहें, जहां विदेशियों का तो है स्वागत, पर भारतीयों को नहीं इजाजत...

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

हम लोगों के लिए यह माना खासा मुश्किल है कि भारत में ही कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां भारतीयों को प्रवेश की इजाजत नहीं। यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही पांच जगहों के बारे में जहां विदेशी तो जा सकते हैं, मगर हम भारतीय नहीं...


यूनो-इन होटल, बेंगलुरु :

सौजन्य - Uno-in.in

बेंगलुरु में स्थित यह होटल साल 2012 में खास तौर से जापानी लोगों के लिए बनाया गया था। हालांकि जल्द ही यह विवादों में घिर गया, जब कई ऐसे मामले सामने आए, जहां होटल स्टाफ ने कथित रूप से भारतीयों को रूफ टॉप रेस्त्रां में जाने से रोक दिया। ऐसे में इसे लेकर वहां खासा विवाद हुआ और साल 2014 आते-आते ग्रेटर बैंगलोर सिटी कॉर्पोरेशन ने जातीय भेदभाव के आरोप में इस होटल को बंद करवा दिया।

फ्री कसोल कैफे, कसोल :
सौजन्य - फेसबुक
हिमाचल प्रदेश के कसोल में स्थित यह कैफे साल 2015 में उस वक्त सुर्खियों में आया, जब खबर आई कि इसके मालिक ने एक भारतीय महिला को सर्व करने से मना कर दिया, जबकि इस्राइलियों का यहां स्वागत है। इसे लेकर काफी विवाद हुआ था, हालांकि कैफे मालिक का कहना है कि 'यहां आने वाले ज्यादातर भारतीय पर्यटक पुरुष होते हैं, जो कि यहां दूसरे पर्यटकों से दुर्व्यवहार करते हैं।'

ब्रॉडलैंड लॉज, चेन्नई :
सौजन्य- फेसबुक
चेन्नई में 'फिरंग' के तौर पर नाम बना चुका यह लॉज शख्त तौर पर 'नो इंडियन पॉलिसी' पर चलता है। लॉज में वही लोग ठहर सकते हैं, जिनके पास विदेशी पासपोर्ट है। अपनी भेदभाव वाली नीतियों की वजह से यह लॉज पिछले कुछ वर्षों के दौरान सुर्खियों में भी रहा।

'फॉर्नर्स ओन्ली' बीच, गोवा :
It's Time to Move to the Beach for Your Mental Health, Research Says













प्रतीकात्मक
गोवा में कई ऐसे निजी बीच हैं, जहां भारतीयों को जाने से रोका जाता है। यहां के बीच मालिकों का तर्क है कि ऐसे वे 'बीकीनी पहने विदेशी पर्यटकों' को छेड़खानी से बचाने के लिए करते हैं, (मानों बस भारतीय ही ऐसी हरकतें हैं)। हालांकि उनका तर्क जो भी हो, मतलब साफ है- भारतीय यहां ना आए।

पुदुच्चेरी के 'फॉर्नर्स ओन्ली' बीच :

Beach Parties Are Not Permitted By Law, Says Goa Minister
प्रतीकात्मक
गोवा की ही तरह यहां भी कई बीच पर केवल विदेशियों को ही जाने की इजाजत है, भारतीयों को नहीं और वजह भी वहीं बताते हैं 'नजरों का फेर'...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com