हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में उफनती नदी में पंजाब के 5 पर्यटक बहे

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में उफनती नदी में पंजाब के 5 पर्यटक बहे

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • छठे व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने बचा लिया।
  • देहरादून-ज्वालामुखी सड़क पर नदी उफान पर थी
  • मदद के लिए उन्हें चिल्लाते देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे
शिमला:

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में उफनती नदी में पंजाब के पांच पर्यटक बह गए। हालांकि, छठे व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। पुलिस ने कहा, 'होशियारपुर जिले के जसविंदर सिंह, धीरज सैनी, माखन सिंह, जगदीप सिंह और दीपक सैनी उफनती नदी में बह गए। शिमला से 220 किलोमीटर दूर देहरादून-ज्वालामुखी सड़क पर नदी उफान पर थी।'

मदद के लिए उन्हें चिल्लाते देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे
पुलिस के मुताबिक, मदद के लिए उन्हें चिल्लाते देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वे अर्शदीप को बचाने में कामयाब रहे। पुलिस ने कहा कि सभी पांच शव बरामद कर लिए गए हैं, और एक मामला दर्ज कर लिया गया है। पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com