नेपाल-भारत बॉर्डर तक लाने के लिए मांगे जा रहे हैं 5000 रुपये

काठमांडू:

नेपाल में भूकंप के बाद वहां फंसे लोगों जल्द से जल्द देश लौटने के लिए परेशान हैं। काठमांडू एयरपोर्ट पर अफरातफरी का मौहाल है, क्योंकि वहां भीड़ काफी बढ़ गई है। फ्लाइटें ओवरबुक हैं।

यहां के लोगों ने शिकायत की है कि प्राइवेट टैक्सी और गाड़ी वाले प्रति सवारी 5000 रुपये मांग रहे हैं। अभी तक किसी को 1 रुपया नहीं मिला है और 5000 रुपये प्रति सवारी देना पड़ रहा है। पांच लोगों के परिवार को 25000 रुपये तक देने पड़ रहे हैं।

जहां पहले नेपाल और भारत बॉर्डर के लिए 300 से 400 रुपये देने पड़ते थे, वहीं अब लोगों की जरूरत का फायदा उठाया जा रहा है। यहां से बॉर्डर करीब 250 से 300 किलोमीटर दूर है।

भारतीय दूतावास ने यूपी- बिहार और अन्य राज्यों के लोगों की मदद के लिए यहां रोडवेज की बसें शुरू की हैं, ताकि उन्हें वापस लाया जा सके, लेकिन लोगों की इनसे भी शिकायत है। सैकड़ों लोग बसे अड्डे पर जमा हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कुछ लोगों ने यह भी शिकायत की है कि आम लोगों को कुछ बसें इस्तेमाल नहीं करने दी जा रहीं, उन्हें कहा जा रहा है कि दूसरी जगह से बसें पकड़ो। इसी जद्दोजहद में लोग फंसे हुए हैं और वापस आने की कोशिश कर रहे हैं।