असम में 6 'जेहादी' आतंकवादी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

असम में 6 'जेहादी' आतंकवादी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

सांकेतिक तस्वीर

गुवाहाटी:

पुलिस ने निचले असम के विभिन्न इलाकों से बर्धमान विस्फोट सरगना के एक कथित करीबी सहित जमात उल मुजाहिदीन (जेयूएम) के छह आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के साथ ही हथियार एवं गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है।

आईजीपी (बीटीएडी) एल.आर. बिश्नोई ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने बक्सा, चिरांग, ग्वालपाड़ा और कोकराझार जिलों से 'जिहादियों' को गिरफ्तार किया। इनमें पिछले साल सितंबर में एक जिहादी शिविर के ध्वस्त करने के बाद फरार चल रहे ईनामी आतंकवादी मोनीरूल इस्लाम उर्फ बूराभाई भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि पिछले साल बर्धमान विस्फोट से पहले इस्लाम ने कथित तौर पर वहां का दौरा किया था और वह असम-मेघालय सीमा के पास बारपेटा जिलों में जिहादियों के लिए प्रशिक्षण शिविरों की स्थापना के लिए प्रयासरत था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस ने जिहादियों के कब्जे से पांच कारतूस सहित रिवॉल्वर भी बरामद किया है।