यह ख़बर 26 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

असम हिंसा में मरने वालों की संख्या 83 हुई, एनआईए करेगी जांच, राजनैतिक दलों ने बुलाया बंद

गुवाहाटी:

असम में हालात अब भी तनावपूर्ण हैं। यहां हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है। इसमें से सोनितपुर में 41 लोगों की मौत हुई है, जबकि कोकराझार में 42 की मौत हुई है। यह आंकड़ा पुलिस का है। पुलिस के मुताबिक, हिंसा के बाद से करीब 100 लोग अब भी लापता हैं। आतंकी हमलों के बाद से पुलिस ने कोकराझार और उडालगुड़ी में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया है जबकि बक्सा, चिरांग और सोनितपुर में रात के वक्त कर्फ्यू जारी है। इस मामले की जांच एनआईए करेगी।

गुरुवार रात कोकराझार के बालिडांगा में आतंकियों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया है। इन घटनाओं के बाद से प्रभावित इलाकों में हजारों लोग बेघर हुए हैं, जो राहत शिविरों में रह रहे हैं। इन हिंसक घटनाओं के विरोध में असम के कई दलों ने आज असम बंद भी बुलाया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं गुरुवार को राजनाथ सिंह ने गुवाहाटी में एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि उग्रवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन गुटों को आतंकी संगठन करार दिया जाएगा और इनसे कोई बातचीत नहीं होगी। इनके खिलाफ सिर्फ कार्रवाई होगी।