यह ख़बर 08 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बांद्रा-देहरादून एक्सप्रेस में लगी आग, नौ लोगों की मौत

ठाणे:

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के धानु रोड स्टेशन के पास सुबह 2 बजकर 35 मिनट पर बांद्रा−देहरादून एक्सप्रेस में आग लग गई। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है।

आग ट्रेन के एस 2, एस 3 और एस 4 बोगियों में लगी। आग की खबर सबसे पहले धानू रोड स्टेशन के पास गेटमैन ने दी, जिसके बाद ट्रेन को रोका गया।

ट्रेन में सवार नौ यात्रियों की मौत हो गई। फिलहाल आग से प्रभावित तीन डिब्बों को छोड़कर बाकी ट्रेन को रवाना करने की कोशिश की जा रही है।

रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने हादसे पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच−पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा भी की गई है।

फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है और मेडिकल ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस हादसे में क्षतिग्रस्त हुए डिब्बों के अलावा बाकी ट्रेन को वहां से रवाना कर दिया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अभी हाल ही में 28 दिसंबर को आंध्र प्रदेश में ट्रेन के एसी कोच में लगी आग की वजह से 26 लोगों की मौत हो गई थी।

रेलवे ने हादसे के बाद यात्रियों की जनकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। ये नंबर हैं:-  022 23011853 और  022 23007388