अल्पसंख्यक दर्जे पर विवाद के बीच पीएम मोदी से मिला एएमयू का एक प्रतिनिधिमंडल

अल्पसंख्यक दर्जे पर विवाद के बीच पीएम मोदी से मिला एएमयू का एक प्रतिनिधिमंडल

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे पर विवाद के बीच वीसी जमीरउद्दीन शाह के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिला और यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा बनाए रखने में एनडीए सरकार के सहयोग की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से कहा कि अल्पसंख्यक दर्जा बनाए रखने से उन अल्पसंख्यकों पर अच्छा असर पड़ेगा, जो फिलहाल उत्तेजित हैं और जिनके मन में ये आशंका है कि उनके अधिकारों का हनन हो रहा है। करीब 40 मिनट की मुलाकात के बाद वीसी ने कहा कि पीएम ने उनकी बातें ध्यान से सुनी हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

साथ ही हर यूनिवर्सिटी में हर रोज तिरंगा फहराए जाने को लेकर वीसी ने ये भी कहा कि तिरंगा फहराया जाना एक गर्व की बात है।