आधार की संख्या 100 करोड़ के पास पहुंची, सरकारी योजना को मिल सकता है बल

आधार की संख्या 100 करोड़ के पास पहुंची, सरकारी योजना को मिल सकता है बल

नई दिल्ली:

देश में आधार नामांकन की संख्या कुछ ही दिनों में 100 करोड़ के आंकड़े को लांघ जाएगी। इस उपलब्धि से सरकार की उस योजना को बड़ा बल मिलने की उम्मीद है जिसके तहत वह विभिन्न सामाजिक योजनाओं का लाभ व सब्सिडी लाभान्वितों को सीधे पहुंचाना चाहती है।

आधार हर नागरिक को आवंटित की जाने वाली विशिष्ट पहचान संख्या है। आधार योजना का कार्यान्वयन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकार (यूआईडीएआई) कर रहा है। यूआईडीएआई की वेबसाइट के अनुसार, ‘अब तक कुल 99.91 करोड़ आधार जारी किए गए हैं। रखरखाव गतिविधियों के कारण पोर्टल संख्या, रिपोर्ट को अपडेट नहीं किया गया है। पोर्टल को शीघ्र ही अपडेट किया जाएगा।’

दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन कर रहे हैं जिसमें वे आधार नामांकन 100 करोड़ होने की घोषणा करेंगे। उल्लेखनीय है कि सरकार इस योजना को सांविधिक समर्थन देने के लिए आधार विधेयक को पहले ही पारित कर चुकी है। सरकार विशिष्ट पहचान परियोजना के तहत नामांकन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है ताकि आधार का इस्तेमाल सब्सिडी तथा समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं का फायदा सीधा लाभान्वितों को दिया जा सके।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)