भगवंत मान के 'संसद वीडियो' के बचाव में ये क्या दलील दे गए आशुतोष?

भगवंत मान के 'संसद वीडियो' के बचाव में ये क्या दलील दे गए आशुतोष?

AAP नेता आशुतोष (फाइल फोटो)

खास बातें

  • लोकसभा अध्यक्ष ने मामले की जांच के लिए 9 सदस्यीय पैनल बनाया
  • 'संसद में मुद्दे उठाने के लिए लकी ड्रॉ का पर्दाफाश करना चाहते थे मान'
  • AAP ने ISI को पठानकोट एयरबेस बुलाए जाने से की मामले की तुलना
नई दिल्ली:

संसद के वीडियो के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान का समर्थन करते हुए पार्टी नेता आशुतोष ने सोमवार को कहा कि वह सदन में प्रश्न पूछने के लकी ड्रॉ प्रणाली का 'पर्दाफाश' करना चाहते थे। आशुतोष ने सवाल किया कि क्या यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'आईएसआई को पठानकोट एयरबेस' बुलाए जाने से ज्यादा बड़ी सुरक्षा चूक थी।

आशुतोष ने ट्वीट किया, 'मान संसदीय क्षेत्र के मुद्दे उठाने के लिए लकी ड्रॉ प्रणाली का पर्दाफाश करना चाहते थे। पीएम मोदी कहते हैं कि यह सुरक्षा चूक है। क्या यह एयरबेस पर आईएसआई की मौजूदगी से बड़ा है?'

उन्होंने ट्वीट किया, 'आईएसआई ने संसद सहित सभी आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया। मोदी आईएसआई को पठानकोट एयरबेस के दौरे पर बुलाते हैं। यह सुरक्षा में चूक नहीं है?'

सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा था कि संसद भवन परिसर की मान की वीडियोग्राफी ने उसकी सुरक्षा को 'खतरे' में डाला है। महाजन ने इसकी जांच के लिए गठित नौ सदस्यीय पैनल का फैसला आने तक मान से सत्र में शामिल नहीं होने को कहा है। पैनल से तीन अगस्त तक रिपोर्ट देने को कहा गया है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com