आप सरकार ने कलाम के प्रेरणास्पद उक्तियों के साथ लगवाए नए पोस्टर

आप सरकार ने कलाम के प्रेरणास्पद उक्तियों के साथ लगवाए नए पोस्टर

नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि के तौर पर उनकी प्रेरणादायक उक्तियों वाले पोस्टर लगवाए। आप सरकार ने एक दिन पहले ही कलाम को श्रद्धांजलि के तौर पर आक्रामक विज्ञापन अभियान हटाने का निर्णय किया था जिसके बाद पार्टी ने यह कदम उठाया है। सोमवार को शिलांग में कलाम का अचानक निधन हो गया था।

दिल्ली सचिवालय के बाहर लगाए गए नए पोस्टरों में कलाम की मशहूर उक्तियां उद्धृत हैं जैसे, ‘‘सपने वे नहीं जो आप सोते हुए देखते हुए बल्कि वे हैं जो आपको सोने नहीं देते।’’ दिल्ली सरकार ने कल कहा था कि दिवंगत आत्मा के प्रति सम्मान दर्शाते हुए वह विज्ञापनों को हटा लेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नवीनतम विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाते हुए उनसे दिल्ली सरकार को काम करने देने का आग्रह किया गया है। दिल्ली सरकार के पोस्टर में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री महोदय, कृपया दिल्ली सरकार को काम करने दीजिए।’ बहरहाल दिल्ली सरकार ने यह समय सीमा नहीं बताई है कि इन विज्ञापनों को कब बदला जाएगा।