अब हरियाणा में टूटी 'आप', कई सदस्यों के इस्तीफे का औपचारिक ऐलान आज

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई में फूट पड़ गई है। आज कई सदस्य अपने इस्तीफे का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं। योगेंद्र यादव को पार्टी से निकाले जाने से नाराज उनके समर्थकों में गुस्सा है।

सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के राज्य संयोजक डॉ. अशवंत गुप्ता, सचिव परमजीत सिंह, प्रवक्ता राजीव गोदरा और कई अन्य लोगों ने इस्तीफ़ा दे दिया है, जिसका आज ऑपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा।

इस्तीफा देने वाले सभी सदस्या योगेंद्र यादव के समर्थक हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद से ही जब अरविंद केजरीवाल और योगेंद्र यादव के बीच खींचतान की खबरें आ रही थीं, तब राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने राज्य की कार्यकारिणी से सौतेला व्यवहार शुरू कर दिया था।

अरविंद केजरीवाल के समर्थक नवीन जयहिंद ने जो कि रोहतक से 'आप' की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़े थे और हार गए थे ने राज्य कार्यकारणी के खिलाफ काम करना शुरू कर दिया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

योगेंद्र यादव की बुलाई किसी भी बैठक में रोहतक के सदस्य शामिल नहीं होते। राज्य कार्यकारिणी की जितनी बैठकें योगेंद्र यादव ने बुलाईं, वे शामिल नहीं हुए।