मंत्री कपिल मिश्रा ने महबूबा से पूछा- बुरहान वानी, अफजल को आंतकी मानती हैं या नहीं? हुआ हंगामा

मंत्री कपिल मिश्रा ने महबूबा से पूछा- बुरहान वानी, अफजल को आंतकी मानती हैं या नहीं? हुआ हंगामा

खास बातें

  • सवाल पर महबूबा के समर्थकों ने विरोध जताया.
  • समारोह में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा भी मौजूद थे.
  • मिश्रा ने कहा था कि पर्यटन और आतंकवाद साथ साथ नहीं चल सकते.
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने आज यहां एक कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से पूछ लिया कि वह बुरहान वानी और अफजल गुरू को आतंकवादी मानती हैं या नहीं? जिसके बाद कार्यक्रम में हंगामा शुरू हो गया और महबूबा के समर्थकों ने विरोध जताया. समारोह में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा भी मौजूद थे.

मिश्रा यह कहते हुए समारोह से चले गए कि उन्हें कुछ श्रोताओं और महबूबा के साथ आए अफसरों के कड़े विरोध के बाद अपने भाषण को रोकने पर मजबूर होना पड़ा, जिसके बाद वह जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा नहीं करना चाहते.

इससे पहले मिश्रा ने कहा था कि पर्यटन और आतंकवाद साथ साथ नहीं चल सकते.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com