यह ख़बर 22 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अदालत के फैसले को चुनौती देगी 'आप'

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को कहा कि यदि पटियाला मेट्रोपॉलिटन अदालत का फैसला पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जाता है तो वह अदालत के फैसले को चुनौती देगी। इस बीच, पार्टी ने व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाने का ऐलान किया है।

पार्टी ने अदालत के कहने पर जमानती बांड भरने की संभावना से भी इनकार किया। पार्टी का कहना है कि उसने ऐसा नहीं करने का 'सैद्धांतिक' फैसला किया है।

'आप' के नेता एवं वकील प्रशांत भूषण ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमने अदालत को बताया है कि उन लोगों को मुचलका भरने की कोई जरूरत नहीं होती जो यह हलफनामा देने को तैयार होते हैं कि वे अदालती कार्यवाहियों के दौरान मौजूद रहेंगे। हम अदालत के सामने कल तथ्यों को पेश करेंगे। जेल में कई गरीब इसलिए बंद हैं क्योंकि वे मुचलका नहीं भर सकते।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा, 'हम मुचलके का भुगतान नहीं करेंगे क्योंकि यह हमारे सिद्धांतों के खिलाफ है। यदि आदेश हमारे पक्ष में नहीं रहा तो हम ऊंची अदालत में निचली अदालत के फैसले को चुनौती देंगे।'