यह ख़बर 03 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जुंदाल से पूछताछ 10 सितम्बर तक के लिए टली

खास बातें

  • एक विशेष अदालत ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी और 26/11 के मुम्बई हमले की साजिश रचने वालों में से एक अबू जुंदाल से पूछताछ 10 सितम्बर तक के लिए स्थगित कर दी।
मुम्बई:

एक विशेष अदालत ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी और 26/11 के मुम्बई हमले की साजिश रचने वालों में से एक अबू जुंदाल से पूछताछ 10 सितम्बर तक के लिए स्थगित कर दी। जुंदाल इस समय महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की हिरासत में है जहां उससे 2006 के हथियार तस्करी मामले में पूछताछ की जा रही है।

एटीएस ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के विशेष न्यायाधीश एस.एम.मोदक को जानकारी दी है कि उसने एक टेम्पो चालक सहित और तीन संदिग्धों की पहचान की है और उन्हें पकड़ने के लिए जुंदाल से पूछताछ की जरूरत है।

विशेष न्यायाधीश ने जुंदाल से यह भी पूछा कि क्या उसे बचाव पक्ष के वकील की भी जरूरत है या सिर्फ एक वकील की। जुंदाल ने जवाब दिया कि इस मसले पर उसे अपने माता-पिता से चर्चा करनी होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विशेष न्यायाधीश ने निर्देश दिया कि एटीएस की टीम उसके माता-पिता को सूचित करे कि यदि वे जुंदाल से मिलना चाहते हैं तो अपने खर्च पर मुम्बई आ सकते हैं।