यह ख़बर 04 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

'आत्मघात की ओर कदम बढ़ा रही है संप्रग सरकार'

खास बातें

  • भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि संप्रग सरकार में जो अवांछनीय गड़बड़ियां हैं वह उसी के द्वारा निर्मित की गई हैं।
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में जो अवांछनीय गड़बड़ियां हैं वह उसी के द्वारा निर्मित की गई हैं। यह सरकार आत्मघात की ओर बढ़ रही है। आडवाणी ने अपने ब्लॉग पर किए ताजा पोस्ट में लिखा, "मैने (भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में) कहा था कि देश में आज न केवल मीडिया में बल्कि आम जनता के बीच सर्वसम्मत राय है कि संप्रग सरकार में ही अवांछनीय गड़बड़ियां हैं।" उन्होंने कहा कि बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री के उस बयान पर भी टिप्पणी की जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्ष संप्रग को सरकार के बाहर देखने और जल्दी चुनाव कराने के लिए बेताब है। आडवाणी ने कहा, "यह तथ्य विस्तृत रूप में स्वीकार किया जा रहा है कि सारी अवांछनीय गड़बड़ियां कांग्रेस ने स्वयं निर्मित की है। मैंने संप्रग सरकार को 'आत्मघात की तरफ बढ़ने'  वाली सरकार के रूप में उल्लेख किया।" यह कहकर उन्होंने वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी के मंत्रालय द्वारा 2-जी मामले में तैयार किए गए पत्र की तरफ इशारा किया। पत्र में लिखा गया था कि वर्ष 2008 में मनमानी कीमतों पर बेचे गए स्पेक्ट्रम को तत्कालीन वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम नीलामी के जरिए रोक सकते थे। बताया जा रहा है कि मनमोहन सरकार में इस चिट्ठी के कारण दोनों मंत्रियों में दरार पड़ गया था। बाद में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हस्तक्षेप के बाद यह मामला शांत हुआ लेकिन इस घटना ने विपक्ष को सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधने के लिए बहुत कुछ दे दिया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com