यह ख़बर 23 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

धमाकों के बाद दिलसुखनगर में धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही जिंदगी

खास बातें

  • दोहरे बम विस्फोट से दहल उठे शहर के व्यस्त दिलसुखनगर इलाके में स्थितियां पहले की तरह सामान्य हो रही है। दुकानें और सड़क किनारे में लगने वाली खाने-पीने की दुकानों में फिर से कामकाज शुरू हो गया है।
हैदराबाद:

दोहरे बम विस्फोट से दहल उठे शहर के व्यस्त दिलसुखनगर इलाके में स्थितियां पहले की तरह सामान्य हो रही है। दुकानें और सड़क किनारे में लगने वाली खाने-पीने की दुकानों में फिर से कामकाज शुरू हो गया है।

बस स्टैंड के करीब आतंकी हमले के दो दिन बाद यातायात भी आज सामान्य हो गया और कारोबारी प्रतिष्ठान भी खुल गए हैं। दिलसुखनगर में काफी शैक्षिक संस्थान, कोचिंग सेंटर, सरकारी दफ्तर, कई मॉल और कई वाणिज्यिक प्रतिष्ठान हैं। धमाकों के बाद से इलाके में भय का माहौल है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक निजी कंपनी के कर्मचारी कृष्णा प्रसाद ने कहा, लेकिन, जिंदगी चल रही है। इस तरह की चीजें फिर नहीं होनी चाहिए। बहरहाल, सरकारी उस्मानिया अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है।