यह ख़बर 09 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अफजल को फांसी : नरेंद्र मोदी ने कहा, देर आए, दुरुस्त आए

खास बातें

  • दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने की केंद्र सरकार की घोषणा के बाद मोदी ने ट्विटर पर लिखा, देर आए, दुरुस्त आए।
नई दिल्ली:

संसद पर हमले के दोषी करार अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के फैसले का गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया है। दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में आज अफजल को फांसी दिए जाने की केंद्र सरकार की घोषणा के बाद मोदी ने ट्विटर पर लिखा, देर आए, दुरुस्त आए।

साल 2001 में संसद पर हुए हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु को गोपनीय अभियान के तहत दिल्ली के तिहाड़ जेल में सुबह आठ बजे फांसी दे दी गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

43-वर्षीय गुरु की दया याचिका कुछ दिन पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने खारिज कर दी थी, जिसे 2002 में विशेष अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी और 2004 में उच्चतम न्यायालय ने इस सजा को बरकरार रखा था। मुंबई पर आतंकी हमले में एकमात्र जीवित आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिए जाने के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने अफजल गुरु को फांसी दिए जाने की मांग तेज कर दी थी।