यह ख़बर 21 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अलीगढ़ में छात्र की मौत के बाद भीड़ का हंगामा

खास बातें

  • अलीगढ़ के गोन्डा मोड़ पर 'नो एंट्री' ज़ोन में घुसे एक ट्रक से टक्कर हो जाने के बाद एक 16-वर्षीय लड़के की मौत हो गई, जिससे गुस्साए लोगों ने जबरदस्त बवाल काटा।
अलीगढ़:

अलीगढ़ के दिल्ली गेट क्षेत्र में 'नो एंट्री' ज़ोन में घुसे एक ट्रक से टक्कर हो जाने के बाद एक 16-वर्षीय लड़के विकास की मौत हो गई, जिससे गुस्साए लोगों ने जबरदस्त बवाल काटा। भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला बोला, और तोड़-फोड़, पथराव के अलावा तमंचे से गोलियां भी चलाईं। गुस्साई भीड़ ने पुलिस के वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया, और कई वाहन जला डाले।

जलाए गए वाहनों में पुलिस जीप, मोटरसाइकिल के अलावा दो पत्रकारों की मोटरसाइकिलें भी शामिल हैं। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोलों और हवाई फायरिंग का सहारा लेना पड़ा। पथराव में लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को चोटें आने की भी ख़बर है, और फिलहाल दंगाइयों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गुस्साए लोगों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी ट्रक और ड्राइवर को रिश्वत लेकर छोड़ दिया। इसके अलावा हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है।