यह ख़बर 03 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

शारजाह से स्वदेश भेजा गया आईएम का कथित सदस्य

नई दिल्ली:

आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के एक कथित सदस्य को इस आतंकवादी संगठन को साजो-सामान मुहैया करने में कथित संलिप्तता के आरोप में आज रात शारजाह से स्वदेश रवाना कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी फैजान को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। वह चार साल पहले भारत से कथित तौर पर नेपाल भाग गया था, जहां उसके आईएसआई आकाओं ने एक पाकिस्तानी पासपोर्ट मुहैया किया था। वह बाद में हथियार प्रशिक्षण के लिए दुबई के रास्ते पाकिस्तान गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

समझा जाता है कि उसकी उम्र तीस साल के आसपास है। वह खाड़ी देशों में डेरा डाले हुए था और उस पर प्रतिबंधित संगठन के लिए धन उगाही करने के अलावा सक्षम नये सदस्यों का चयन करने का भी आरोप है।