यह ख़बर 11 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली गैंगरेप : मजिस्ट्रेट, चिकित्सक पांच आरोपियों के खिलाफ गवाही देंगे

खास बातें

  • दिल्ली में बीते साल 16 दिसंबर को हुई सामूहिक बलात्कार की घिनौनी वारदात के मामले में पांचों वयस्क आरोपियों को बयान दर्ज करने वाले तीन मजिस्ट्रेट सोमवार को त्वरित अदालत के समक्ष गवाही देंगे।
नई दिल्ली:

दिल्ली में बीते साल 16 दिसंबर को हुई सामूहिक बलात्कार की घिनौनी वारदात के मामले में पांचों वयस्क आरोपियों को बयान दर्ज करने वाले तीन मजिस्ट्रेट सोमवार को त्वरित अदालत के समक्ष गवाही देंगे।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ने आज तीनों मजिस्ट्रेट को सम्मन जारी किए। कल गवाही के लिए एम्स के दो चिकित्सकों को भी बुलाया गया है।

अदालत ने इस मामले में आज चार लोगों के बयान लिये। इसके बाद लोगों का भी बयान दर्ज करने का फैसला किया गया।

एम्स के दो चिकित्सक और इंडियन बैंक एवं एक्सिस बैंक के दो अधिकारियों ने अभियोजन पक्ष की ओर से बयान दिए हैं। इनके साथ आज पांचों आरोपियों के वकील ने जिरह की। मामले में पांच वयस्क आरोपी बस चालक राम सिंह, उसका भाई मुकेश, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और अक्षय सिंह हैं। मामले में एक आरोपी नाबालिग भी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले मामले के प्रमुख गवाह के तौर पर लड़की के दोस्त ने गवाही दी थी। बचाव पक्ष के वकील की ओर से उसके साथ भी जिरह किया जाना बाकी है।