अमित शाह ने फिर साधा सोनिया गांधी पर निशाना, पूछे कई सवाल...

अमित शाह ने फिर साधा सोनिया गांधी पर निशाना, पूछे कई सवाल...

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

अहमदाबाद:

वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में अपना हमला तेज करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर एक बार फिर निशाना साधा। अमित शाह ने उनसे अगस्तावेस्टलैंड को दी गई 'रियायतों की संख्या' बताने को कहा, जिससे भारत के हितों के साथ समझौता किया गया।

मीडिया के सामने सोनिया गांधी से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि सौदे को अंतिम रूप देने के तुरंत बाद इतालवी मीडिया में सौदे में घूस की खबरें आईं, लेकिन तत्कालीन यूपीए सरकार इसे रोके जाने वाले निविदा प्रावधान करने की बजाए आगे बढ़ी।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार 'साबित' होने के बाद 2013 में इसे 'होल्ड' पर रखा गया। साथ ही कहा कि कांग्रेस प्रमुख को जवाब देना चाहिए कि इस देरी के लिए कौन जिम्मेदार था। शाह ने कहा कि हेलिकॉप्टरों की खरीद के लिए निविदा केवल मूल उपकरण निर्माताओं 'ओईएम' के लिए थी, लेकिन अगस्तावेस्टलैंड को ओईएम की शर्तें पूरी नहीं करने के बावजूद अनुमति दी गई।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में पूछा, 'मैं कांग्रेस अध्यक्ष से पूछना चाहता हूं कि बदलाव के पीछे कौन था? किसने सुनिश्चित किया कि कंपनी तकनीकी तौर पर योग्य थी? निविदा शर्तों में बदलाव के पीछे कौन जिम्मेदार था?'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com